पटनाबिहारराज्य

रविशंकर प्रसाद ने किया पटना में आधार सेण्टर का उद्घाटन, कहा सभी जिलों में खोला जायेगा आधार सेण्टर

आधार केंद्र बिहार के सभी जिलों में खोलने की योजना बनायी जा रही है। उक्त बातें केन्द्रीय सुचना एवं प्रोद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही। श्री प्रसाद रविवार को पटना के आर पी एस मोड़ के समीप सीएससी बिहार मुख्यालय में आधार सेन्टर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आधार सेन्टर के माध्यम से सभी लोगों को आसानी से आधार बनाया जाएगा और लोगों को अपग्रेडेशन की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएससी मुख्यालय में आधार सेण्टर का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने पंचायत स्तर पर आधार सेण्टर खोलने की वकालत करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने इस कार्य के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया।

 

उद्घाटन समारोह मे अतिथियों का स्वागत सी एस सी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने किया।

समारोह में मुख्य रूप से विधायक आशा सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया उपस्थित थें।

गौरतलब है कि सी एस सी के द्वारा पुरे राज्य मे आनलाइन सुविधा प्रदान की जाती है। सीएससी रजिस्टार का यह बिहार का पहला आधार सेन्टर का उद्घाटन किया गया।