ख़बरपटनाबिहारराज्य

‘प्रतिमाह एक फ़िल्म’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए फिल्म प्रदर्शन, सिनेमा से जोड़ी संवेदना और समझ

दिनांक 3 जुलाई 2025, पटना। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम (BSFDFC) की ओर से पटना के गांधी मैदान स्थित रीजेन्ट सिनेमा हॉल में पटना के तीन विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आर. एस. प्रसन्ना निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रदर्शन किया गया।

इस फिल्म शो में बांकीपुर गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय की 150 छात्राएं,पीएन ऐंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के 75 छात्र, और राम मनोहर राय सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 75 छात्र शामिल रहे।

फिल्म निगम के परामर्शी (फिल्म) अरविंद रंजन दास ने कहा कि बिहार सरकार की फ़िल्म प्रोत्साहन नीति बिहार में बनने वाली फ़िल्मों को सब्सिडी देने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह बिहार में फ़िल्म उद्योग की स्थापना और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए फ़िल्म निगम की ओर से लगातार फ़िल्मों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम लिए जा रहे हैं जिनमे “सिने संवाद” “कॉफ़ी विद फ़िल्म” “फ़िल्म मास्टर क्लास और वर्कशॉप” तथा “प्रतिमाह एक फ़िल्म” प्रमुख हैं। प्रतिमाह एक फ़िल्म के अंतर्गत हम अच्छी फिल्में लोगों तक, विशेषकर बच्चों और महिलाओं तक पहुंचाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि राज्य में फिल्म के लिए एक स्वस्थ और रचनात्मक माहौल बने और अच्छी गम्भीर फिल्मों के लिए दर्शक वर्ग तैयार हो सके। इसके लिए बिहार के सभी ज़िलों में भी ऐसे कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है।

फिल्म देखने के बाद, बांकीपुर गर्ल्स राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 10 वीं की छात्रा पल्लवी कुमारी ने कहा कि हमें यह मूवी बहुत अच्छी लगी। इस फिल्म से सीख मिली है कि हमें मेहनत करनी चाहिए, चाहे जो भी परस्थिति हो।

10 वीं छात्रा प्रियंका सिंह ने कहा कि सितारे जमीन के गाने बहुत अच्छे लगे। एक अन्य छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा कि वह पहली बार सिनेमा हॉल में सिनेमा देखने आई है और बहुत खुश है।

कोमल कुमारी ने कहा कि ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म के बारे में उसने सुना नहीं था, यहां आने के बाद उसे पता चला कि यह इतनी अच्छी मूवी है।

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। आमिर, फिल्म में ऑटिज्म पीड़ित लोगों की बास्केट बॉल टीम के कोच की भी भूमिका में हैं।

यह साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में 10 कलाकार डेब्यू कर रहे हैं। आमिर खान ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने यह फिल्म ओटीटी को नहीं बेचा है और यह फिल्म ओटीटी पर नहीं आ रही है।

Leave a Reply