राज्यराष्ट्रीयविविध

“पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पश्चात हिंसा लोकतंत्र पर खतरा” विषय पर वर्चुअल मीटिंग का हुआ आयोजन

पटना। चुनाव आयोग सेल, भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश, के संयोजक राधिका रमण की अध्यक्षता में “पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पश्चात हिंसा लोकतंत्र पर खतरा” विषय पर वर्चुअल मीटिंग आहुत की गई जिसमें ममता बनर्जी के निर्देश पर टीएमसी के कार्यकर्ता रूपी असमाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले हिन्दुओं की निरंतर हत्या, बलात्कार, हिंसा एवं वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई।

इस मीटिंग के मुख्य वक्ता देवेश कुमार, बिहार विधान परिषद एवं प्रदेश महामंत्री, भाजपा, बिहार प्रदेश, राजेश श्रीवास्तव, बौद्धिक प्रचारक, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, विद्युत दत्ता, बौद्धिक प्रचारक, धनबाद, झारखंड, ने पश्चिम बंगाल की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर चुनाव आयोग सेल के प्रांतीय पदाधिकारियों कंचन सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा के साथ साथ सभी जिला संयोजक एवं सह संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थें।