सिनेमा / टीवी

23 मार्च को भोजपुरी सिनेमा पर होगा फिल्म ननद का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई, 19 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) लोकप्रिय टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर 23 मार्च को फिल्म ननद का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।
फिल्म ‘ननद’ में रिंकू घोष और काजल राघवानी केन्द्रीय भूमिका निभा रही हैं, जिसके इर्द गिर्द फिल्म की कहानी चलती है और यह फिल्म एक भाई और बहन के बीच के   को भी दिखाने वाली है।भोजपुरी सिनेमा पर 23 मार्च शनिवार को शाम 5 बजे ननद का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। इसके बाद 24 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे ननद फिर से दिखायी जायेगी।
फिल्म ननद के निर्माता   सिंह और प्रतीक सिंह है, जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है।फिल्म ननद की कहानी एसके चौहान ने लिखी है। फिल्म ननद में गौरव झा, काजल राघवानी, रिंकू घोष, देव सिंह,   पांडे,   दुबे, मनोज टाइगर, रितु पांडे, रिंकू भारती मुख्य भूमिका में हैं।संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव, राकेश निराला और शानदार जी हैं। छायांकन मनोज कुमार सिंह का है.।संकलन गुरजंट सिंह, नृत्य कानू मुखर्जी और एक्शन अशोक यादव का है। कला रणधीर दास, कॉस्ट्यूम विद्या-विशुन, कार्यकारी निर्माता कमल यादव और निर्माण प्रबंधक राजू रेड्डी हैं।
 
भारत पोस्ट लाइव

Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।