अभिषेक बच्चन की फिल्म “द बिग बुल” से इलियाना का लुक हुआ रिवील
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म द बिग बुल जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अभिषेक के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी. निर्माताओं ने मंगलवार को इलियाना डी क्रूज का खूबसूरत पोस्टर रिलीज किया. इस पोस्टर में इस ‘बर्फी’ स्टार ने चांदी के ऑक्सीडाइज्ड झुमके के साथ एक काले रंग का सलवार सूट पहना हुआ है और उन्होंने अपने बालों का एक टाइट बन बनाया हुआ है. पोस्टर में इलियाना चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं. मंगलवार को एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
इलियाना ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को जारी करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘बिग बुल की दुनिया का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं: वह आदमी जिसने भारत में सपने बेचे. # TheBigBull एक क्राइम ड्रामा है जिसमें देश के वित्तीय ताने-बाने को हिला देने वाली स्टोरी है. यह जल्द ही @DisneyplusHSVVIP पर आएगा. फिल्म से अभिषेक बच्चन का लुक पहले ही सामने आ चुका है. ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इसे अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है. कूकी गुलाटी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
ये फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर बेस्ड बताई जा रही है. फिल्म की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी, 1980 से 1990 के बीच उनके फाइनेंसियल क्राइम पर आधारित होगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में दिखेंगे. कोरोना काल के चलते इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. अभिषेक-इलियाना के अलावा मूवी में निकिता दत्ता, सुमित व्यास, राम कपूर, अजय देवगन भी नजर आएंगे. एक वर्चुअल बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा था कि वह ‘बोल बच्चन’ के बाद दूसरी बार अजय देवगन के साथ काम कर रहे हैं. अभी बिग बुल की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.