अमेरिका में भी TikTok बैन , बिक जाएगा विडियो शेयरिंग ऐप TikTok
पॉप्युलर विडियो शेयरिंग ऐप TikTok के लिए 2020 अच्छा नहीं रहा। चाइनीज कनेक्शन के चलते एक के बाद एक देश TikTok पर बैन लगा रहे हैं और कंपनी के लिए यह किसी आफत से कम नहीं है। इंडिया के बाद अब अमेरिका भी इस पर रोक लगा रही है ।
इस पर कंपनी बार-बार सफाई देती रही है कि उसका स्टाफ अमेरिका का है और चाइनीज गवर्मेंट के साथ यूजर्स का डेटा कभी शेयर नहीं किया जाएगा। दरअसल, टिकटॉक की पैरंट कंपनी ByteDance चाइनीज है और भारत के बाद अमेरिका का यूजरबेस खोने का रिस्क कंपनी उठाना नहीं चाहेगी। अमेरिका के प्रेजिडेंट ट्रंप ने खुद इस ऐप को बैन करने की बात कही है और इससे बचने के लिए टिकटॉक ऐप अब बिक जाना चाहता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में बैन से बचने और खुद को बचाए रखने के लिए टिकटॉक को बिकना होगा। विडियो शेयरिंग सर्विस चाहती है कि उसे माइक्रोसॉफ्ट खरीद ले और इस दिशा में आगे भी बढ़ रही है।